
विवाहिता ने ननदोई पर लगाया दुष्कर्म का आरोप,पति नशे में करता है मारपीट






बीकानेर। विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए परेशान व मारपीट करने और ननद के पति पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाकर नोखा थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के मुताबिक पीडि़ता ने रिपोर्ट में बताया कि शादी के बाद से ही पति, ससुर, सास, दो ननद, एक ननदोई कम दहेज लाने के लिए तंग परेशान व मारपीट करने लगे। पीडि़ता ने आरोप लगाया कि पति शराब के नशे में मारपीट करता है। वहीं तलाक देकर अपनी प्रेमिका के साथ दूसरी शादी करने की धमकी देता है। महिला ने बताया कि अक्टूबर 2021 के तीसरे सप्ताह को वह ससुराल में अकेली थी। इस दौरान ननद का पति घर आया। घर में अकेली पाकर रेप किया। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।


