बड़ा हादसा टला, अवैध खनन के कारण खान का हिस्सा गिरा

बड़ा हादसा टला, अवैध खनन के कारण खान का हिस्सा गिरा

बीकानेर। अवैध खनन के कारण इस मार्ग के एक तरफ करीब सौ फीट गहरी खाई है। खान का एक हिस्सा गिरने से बड़ा हादसा टला। बीकानेर में खान का एक हिस्सा सडक़ पर आ गिरा। गनीमत रही कि सडक़ पर उस समय कोई नहीं था और पत्थर जैसे टुकड़े सडक़ पर बिखर गए। दरअसल, आचार्य बगीची और जैन पब्लिक स्कूल के बीच बने इस नए मार्ग पर बजरी के अवैध खनन से नया रास्ता बन गया था। अब इसी खानों का हिस्सा बार बार सडक़ पर गिर रहा है, जो कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकता है।
बुधवार रात और गुरुवार सुबह के बीच खान का एक हिस्सा भरभरा कर नीचे गिर गया। खान के बड़े भारी पत्थर सडक़ पर आ गिरे। प्रशासन ने खान से बने पहाड़ पर कटाव रोकने के लिए आरसीसी की दीवार बना रखी है लेकिन उससे ऊपर का हिस्सा अब नीचे गिर रहा है। जो हिस्सा गिरा है, वो करीब बीस फीट चौड़ा है। अगर उस वक्त कोई सडक़ पर होता तो हादसा हो सकता था।
आगे गहरी खाई है
अवैध खनन के कारण इस मार्ग के एक तरफ करीब सौ फीट गहरी खाई है। सडक़ पर चलने वाले वाहन चालक थोड़ी भी गलती करे तो खाई में गिरने का संकट बना रहता है। हालांकि अब तक यहां ऐसा कोई हादसा नहीं हुआ। इसी मार्ग पर जैन पब्लिक स्कूल है, जहां छोटे छोटे बच्चे पढ़ते हैं। ये बच्चे इसी मार्ग से होकर घर की तरफ जाते हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |