शहर में बढ़ती चोरियां पुलिस के लिए बनी चुनौती

शहर में बढ़ती चोरियां पुलिस के लिए बनी चुनौती

बीकानेर। पिछले काफी दिनों से शहर में लगातार चोर बंद घरों में अपना निशाना बना रहे है। आये दिन होने वाली चोरियों से आमजन भी परेशान है अब तो आमजन घर को बंद कर किसी कार्यक्रम जाने से डर रहे है कि कब चोर उनके घर को अपना निशाना बना लें। शहर के गंगाशहर थाना इलाके के लेघा बाड़ी, श्रीरामसर के करणीमाता मंदिर के पास रामसर कुंए के पास रहने वाले लोगों में चोरियों को लेकर दहशत बनी हुई है। इलाके में रहने वाले लोगों ने बताया कि पिछले काफी दिनों से घरों में दिनदहाड़े चोरियों हो रही है अब तक करीब 8-10 घरों में चोरों ने हाथ साफ कर लिया है लेकिन अभी तक चोर पुलिस की पकड़ से दूर है। मौहल्लेवासियों ने जब इसकी जानकारी पुलिस को दी तो मौके पर पुलिस ने मौका मुआयाना किया है और आमजन से कहा कि अपने स्तर पर कोई गार्ड रख लो। अगर देखा जाये तो चोर पुलिस की गश्त को धत्त बताते हुए बेधडक़ चोरियों को अंजाम दे रहे है। अब देखना यह है कि पुलिस कब इन चोरों तक पहुंचेती है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |