
कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 24 जिंदा कारतूस के साथ तीन आरोपियों को दबोचा






नागौर। अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कोतवाली थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए इनके कब्जे से दो पिस्तौल तथा 24 जिंदा कारतूस व एक खाली मैगजीन को बरामद किया है। पुलिस के अनुसार इनमें से दो आरोपियों को तो नागौर शहर से गिरफ्तार किया है।
जबकि एक आरोपी को ताऊसर से गिरफ्तार किया गया है। एसएचओ बृजेन्द्र सिंह ने बताया कि बुधवार को कुछ आरोपियों पर हथियार होने की सूचना मुखबिर से प्राप्त हुई। इस पर एसपी राममूर्ति जोशी, एएसपी राजेश मीना, डिप्टी विनोद कुमार सीपा के सुपरविजन में पुलिस कर्मियों की टीम ने तीनों आरोपियों को दबोच लिया। जब तलाशी ली गई तो आरोपियों के कब्जे से हथियार बरामद हुए।
आरोपी गोपीलाल सांखला पुत्र बाबूलाल निवासी सांखला बास चेनार कोतवाली, रतनलाल पुत्र सत्यनारायण निवासी बाईसर बास ताउसर पुलिस थाना कोतवाली तथा आसिफ उर्फ मुन्ना पुत्र जाकिर हुसैन उर्फ कालू खां निवासी कुम्हारी दरवाजा के पास कोतवाली को गिरफ्तार किया गया है। गोपीलाल के कब्जे से मैगजीन लगी पिस्तौल, एक देसी पिस्तौल की खाली मैगजीन, चार जिंदा कारतूस, रतनलाल के कब्जे से एक अवैध मैगजीन लगी देशी पिस्टल व 2 जिन्दा कारतूस, आसिफ उर्फ मुन्ना के कब्जे से अवैध 18 जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं।


