कोरोना से एक की मौत, आज इतने आए नए पॉजिटिव, इन क्षेत्रों से

कोरोना से एक की मौत, आज इतने आए नए पॉजिटिव, इन क्षेत्रों से

बीकानेर. कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। शहर से लेकर गांवों तक कोरोना ने पैर पसार लिए है। ऐसे में अब शहरवासियों को सावधानियां रखने की जरूरत है। गुरुवार को सुबह 18 मरीज पॉजिटिव आए है। चार माह में कोरोना से अब तक आठ मौतें हो चुकी है। बुधवार रात को जनाना अस्पताल में एक की मौत हो गई। कोरोना ने शहर के हर इलाके में नए मरीज मिल रहे है। इनमें वैद्य मघाराम कॉलोनी, विराट नगर, ईदगाह बारी,बंगलानगर, सुभाषपुरा, ईदगाह बारी के बाहर, आरके पुरम, प्रताप बस्ती, पुरानी गिन्नाणी, पूगल फांटा, जगदेवलबामनवाली, जेएनवी, पवनपूरी, रानीबाजार आहूजा डेंटल क्लिनिक, लक्ष्मी वूलन मील के पीछे, सिंथोल, सादुलगंज आदि क्षेत्रों से नए मरीज आए है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |