Gold Silver

बीकानेर/ महाराजा गंगा सिंह विवि ने सेशन 2021 के एग्जाम्स के जारी किए रिजल्ट

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय ने सेशन 2021 के एग्जाम्स के रिजल्ट जारी करने शुरू कर दिए हैं। एक दिन पहले 19 जुलाई को ही युनिवर्सिटी के एग्जाम खत्म हुए हैं और अगले ही दिन से रिजल्ट्स जारी करने शुरू कर दिए। फिलहाल एमए संगीत प्रीवियस और फाइनल इयर के रिजल्ट जारी किए गए हैं। अब अन्य क्लासेज के रिजल्ट भी फटाफट जारी किए जाएंगे।

 

युनिवर्सिटी के उप कुलसचिव डॉ. बिट्‌ठल बिस्सा ने बताया कि मुख्य परीक्षा 2022 की स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षाएं 19 जुलाई को संपन्न हुए थे। अगले ही दिन परिणाम जारी किया गया है। युनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह, कुलसचिव यशपाल आहूजा एवं परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजाराम चोयल की उपस्थिति में ऑनलाइन माध्यम से एम.ए. पूर्वार्द्ध संगीत एवं एम. ए. उत्तरार्द्ध संगीत के परीक्षा परिणाम घोषित किए। डॉ. बिस्सा ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से ग्रेजुएशन के रिजल्ट्स भी जारी किए जाएंगे ताकि पीटीईटी सहित अन्य क्लासेज में प्रवेश में दिक्कत नहीं आए। पीटीईटी का रिजल्ट जल्द आने वाला है।

Join Whatsapp 26