Gold Silver

युवक को बुरी तरह पीट कर ले गये रुपये छीनकर

बीकानेर। एक युवक के साथ कुछ युवकों ने मिलकर पहले मारपीट की बाद में उससे रुपये छिनकर फरार हो गये। घटना पंचशर्ती सर्किल के पास की है। जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम की है। जहां तीन युवकों ने एक युवक के साथ मारपीट उसकी जेब से रुपए निकालकर ले गए। इस संबंध में परिवादी ने सदर पुलिस थाने में तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। सार्दुल कॉलोनी निवासी वासुदेव सोलंकी पुत्र रामेश्वरलाल माली ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि 23 दिसंबर को साढ़े पांच बजे वह पंचशती सर्किल स्थित मां भटियाणी सर्विस सेंटर के पास खड़ा था। इतने में राजकुमार, रामदेव व अशोक आए और उसके साथ मारपीट को अंजाम देकर जेब से 50 हजार रुपए छीनकर ले गए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 323, 341, 382 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Join Whatsapp 26