
पैर के ऊपर से पुलिस की गाड़ी का चक्का निकला, युवक गंभीर घायल






बीकानेर. मंगलवार देररात को म्यूजियम चौराहे के पास हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को जयपुर रैफर किया गया। जानकारी के अनुसार पवनपुरी निवासी पवन पड़िहार पुलिस की गाड़ी की चपेट में आ गया। उसके पैर के ऊपर से गाड़ी का चक्का निकल गया। उसका पैर गंभीर रूप से जख्मी हुआ बताते हैं। वहीं मुंह भी गंभीर जख्मी हुआ है। उसके दोस्तों ने पुलिस की गाड़ी में ही उसे पीबीएम पहुंचाया, जहां ट्रोमा सेंटर में उसका इलाज करवाया जा रहा है। मामले को लेकर घायल के दोस्तों व पुलिस में गहमागहमी भी हुई बताते हैं। आरोप है कि पुलिस ने घायल को वाहन में डालकर पीबीएम पहुंचाने में कोताही बरती। हालांकि अभी मामला पूरी तरह स्पष्ट नहीं है। युवक डिलीवरी बॉय बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार पुलिस की गाड़ी का चालक शराब में धूत था। इस संबंध में मामला दर्ज कराया गया।


