Gold Silver

बीकानेर से बड़ी खबर- फरार मनोज सोनी गिरफ्तार, लाखों का सोना बरामद

खुलासा न्यूज, बीकानेर। स्वर्णकार को नशीला पदार्थ पिलाकर लाखों का सोना लेकर फरार हुए आरोपी को गंगाशहर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हालांकि पुलिस ने अभी तक राउंडअप की पुष्टि की है। पता चला है कि पुलिस ने आरोपी की निशादेही पर नोखा में उसके एक रिश्तेदार के यहां से 280 ग्राम सोना बरामद भी कर लिया है। फिलहाल पुलिस मनोज सोनी का अपराधिक रिकॉर्ड खंगालने में जुटी हुई है।

यह है पूरा मामला
खुलासा न्यूज से बातचीत में सीआई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि आरोपी मनोज सोनी राउंडअप किया है ,उससे पूछताछ चल रही है । जानकारी में रहे कि गंगाशहर के बाबा रामदेव नगर निवासी दिनेश सोनी ने गंगाशहर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि गत दिनों वह जयपुर से सोना खरीदकर प्राइवेट बस में बीकानेर आ रहा था। उसी बस में सवार मनोज सोनी ने मेरे साथ दोस्ती कर ली और फिर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया। जिससे वह बेहोश हो गया और इसी दौरान आरोपी मनोज सोनी उसके बैग में रखा 280 ग्राम सोना लेकर फरार हो गया है।

Join Whatsapp 26