बीकानेर/ लूणकरणसर इलाक़े की तीन महत्वपूर्ण खबरें, एक क्लिक में जानिए

बीकानेर/ लूणकरणसर इलाक़े की तीन महत्वपूर्ण खबरें, एक क्लिक में जानिए

खुलासा न्यूज़ लुणकरनसर।मलकिसर बड़ा में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ,विधायक मद से कमरा मय बरामदा निर्माण के लिए शुभारम माननीय प्रधान कानाराम गोदारा व उपप्रधान प्रतिनिधि कैलाश सारस्वत ने किया ग्रामीणजनों की वर्षो पुरानी मांग को स्वीकार करके मद स्वीकृत करने पर विधायक महोदय श्री मान सुमित जी गोदारा का ग्रामीण जनों ने आभार व्यक्त किया
मौजूद ग्रामीण
हीराराम गोदारा पूर्व सरपंच,सीताराम सारस्वत, काना राम,रामकुमार पंच , रणजीत पंच, गणेश शर्मा, इस्वर नाथ मनोज कुमार ,सरवन सिद्ध ,शिसपाल , पप्पू राम, कान दास ,सुनील कुमार व अन्य के साथ साथ बहुत सारे ग्रामीण वासी व संस्था प्रधान इमीलाल गोदारा के साथ साथ शाला स्टाफ मौजूद रहे

खुलासा न्यूज़ बीकानेर।सूडसर उपतहसील का शुभारंभ दिनांक 20.07.2022 बुधवार को , विधायक महिया करेंगे उद्घाटन।

बीकानेर जिले की नवगठित उपतहसील सूडसर का उद्घाटन समारोह बुधवार को आयोजित होगा। क्षेत्रीय विधायक गिरधारीलाल महिया द्वारा सूडसर उपतहसील कार्यालय का शुभारंभ कर आमजन को सौगात प्रदान की जाएगी। जानकारी के मुताबिक सूडसर उपतहसील कार्यालय का संचालन एकबारगी अस्थाई भवन में शुरू किया जा रहा है। इस अस्थाई भवन का जीर्णोद्धार व रंग-रोगन कार्य पूर्ण किया गया है। उपतहसील के शुभारंभ कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को कर्मचारी व ग्रामीण अंतिम तैयारियों में जुटे रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |