Gold Silver

बीकानेर/ बारिश बंद होने के चौबीस घंटे बाद भी पानी बड़ा संकट बना , मकान गिरे, कोडमदेसर तालाब ओवर फ्लो, खेतों में पानी ही पानी

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बारिश बंद होने के चौबीस घंटे बाद भी कई मोहल्लों में पानी भरा हुआ है तो कुछ गांव ही पानी में डूब गए हैं। खासकर बीकानेर के झझू, कोलायत, गजनेर और खाजूवाला के गांवों में पानी बड़ा संकट बन गया है।कोडमदेसर गांव में तालाब ओवरफ्लोर होने से बरसाती पानी आबादी क्षेत्र में घुसने से लक्ष्मी देवी मेघवाल के घर की छत गिर गई। वही दस घरों में बरसाती पानी भरने से नुकसान पहुचा है। जेसीबी मशीन से बरसाती पानी निकालने का प्रयास किया गया। हालांकि सभी घरों से पानी नहीं निकला।सोमवार रघुवीर सिंह पटवारी ग़जनेर ने कोडमदेसर में बरसात से हुए नुकसान का जायजा लिया। वहीं खेतों में पानी ही पानी है ।

Join Whatsapp 26