निगम ने नालों के ऊपर अतिक्रमण को हटाया, व्यापारियों व होमगार्ड के बीच गहमा-गहमी, देखें वीडियों…

निगम ने नालों के ऊपर अतिक्रमण को हटाया, व्यापारियों व होमगार्ड के बीच गहमा-गहमी, देखें वीडियों…

बीकानेर. नगर निगम द्वारा अवैध अतिक्रमण अभियान के तहत केईएम रोड़ पर दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी रही। एक तरफ जहां सीवरेज व नाले जाम होने की वजह से पानी सड़कों पर आ जाता है, उसको लेकर मिल रही शिकायतों को देखते हुए सोमवार को नगर निगम ने केईएम रोड़ पर नाले के ऊपर हो रखे अवैध अतिक्रमणों को तोड़ा। इस दौरान व्यापारी व होमगार्ड के जवान में तू-तू मैं-मैं भी हुई। कुछ व्यापारियों में रोष था कि कार्रवाई एक जैसी होनी चाहिए। होमगार्ड इंचार्ज ऋषिराज के नेतृत्व में होमगार्ड के जवान तैनात रहे और कार्रवाई जारी रही।

Join Whatsapp 26