
मारपीट करने और स्त्री लज्जा भंग करने के परस्पर मुकदमें






खुलासा न्यूज़, बीकानेर । मारपीट करने और स्त्री लज्जा भंग करने के परस्पर मुकदमें सामने आए है। इस आशय का आरोप लगाते हुवे दोनो पक्षो ने जसरासर थाने में एक दूसरे के खिलाफ मुकदमें दर्ज करवाएं है।
एक पक्ष की और से प्रार्थी ने रामप्रताप, शरदा, मांगीलाल, महेन्द्र, कैलाश, हड़मानराम, रूपाराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसके खेत में आकर गाली गलौच की। जब प्रार्थी ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसके बेटे व पुत्रवधू के साथ मारपीट की व पुत्रवधू के साथ अभद्रता करते हुए के लज्जा भंग की।
वहीं दूसरे पक्ष की और से रामप्रताप ने रामेश्वरलाल, जगदीश, रामचन्द्र, धनपत, श्रवणराम, निरमादेवी, भंवरी देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि आरेपियों ने उसका रास्ता रोका ओर गाली गलौच की। जब परिवादी ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने मारपीट की। पुलिस ने दोनो पक्षों की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी /


