Gold Silver

NEET में हिजाब पहनकर जाने पर विवाद, कॉलेज गेट पर पुलिस वालों ने रोका, नहीं मानी युवतियां

NEET (नेशनल एलेजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) में रविवार को ड्रेसकोड को लेकर विवाद सामने आया। कोटा के मोदी कॉलेज सेंटर पर 4 मुस्लिम युवतियां हिजाब पहनकर पहुंचीं। इन्हें गेट पर पुलिस वालों ने रोक लिया। युवतियों ने हिजाब हटाने से इनकार कर दिया। पुलिस ने समझाया भी। बाकायदा ड्रेसकोड का हवाला दिया। फिर भी वो नहीं मानीं। उनके परिवार वाले भी अड़ गए। बाद में उनसे लिखित में लिया गया कि परीक्षा को लेकर कोई भी निर्णय होगा, उसके लिए वो खुद जिम्मेदार होंगी।

 

नहीं मानीं युवतियां
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से आयोजित की जा रही देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा रविवार को हुई। मोदी कॉलेज में हिजाब पहनकर पहुंची युवतियों को पुलिस व सेंटर प्रभारी ने ड्रेस कोड के बारे में बताया। उन्होंने बाकी कैंडिडेंट का भी हवाला दिया। कहा कि सभी ड्रेस कोड का पालन कर रहे हैं। करीब 20-25 मिनट तक समझाने का दौर चला, पर वो नहीं मानीं। आखिरी में सेंटर प्रभारी ने युवतियों से लेटर लिखवाया कि परीक्षा को लेकर किसी प्रकार के निर्णय की स्वयं स्टूडेंट की जिम्मेदारी होगी। युवतियों ने हिजाब पहनकर सेंटर में प्रवेश किया।

Join Whatsapp 26