मार्गरेट अल्वा होंगी विपक्ष की उपराष्ट्रपति उम्मीदवार: राजस्थान समेत 4 राज्यों की राज्यपाल रहीं

मार्गरेट अल्वा होंगी विपक्ष की उपराष्ट्रपति उम्मीदवार: राजस्थान समेत 4 राज्यों की राज्यपाल रहीं

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्षी दलों ने राजस्थान के पूर्व राज्यपाल मार्गरेट अल्वा को उम्मीदवार घोषित किया है। एनसीपी चीफ शरद पवार ने नामों की घोषणा की है। 80 साल की अल्वा मूल रूप से कर्नाटक के मैंगलुरू की रहने वाली हैं। उनका मुकाबला एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ से होगा।
राजीव गांधी और नरिसम्हा राव की सरकार में कैबिनेट मंत्री
मार्गरेट अल्वा राजीव गांधी और पीवी नरसिम्हा राव की सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुकी हैं। राजीव कैबिनेट में संसदीय कार्य और युवा विभाग की मंत्री रही हैं, जबकि राव की सरकार पब्लिक और पेंशन विभाग की मंत्री रही हैं।
गुजरात-राजस्थान समेत 4 राज्यों की राज्यपाल रह चुकी हैं
अल्वा गुजरात, राजस्थान, गोवा और उत्तराखंड का राज्यपाल रह चुकी हैं। अल्वा उत्तराखंड की पहली महिला राज्यपाल रही हैं। वे 2009 से 2012 तक उत्तराखंड के राज्यपाल के रूप में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा, राजस्थान में 2012-2014 तक राज्यपाल रही हैं। इसी दौरान उन्हें गुजरात और गोवा का प्रभार भी मिला था।
कांग्रेस हाईकमान पर लगाया था टिकट बेचने का आरोप
2008 में विधानसभा चुनाव के दौरान अल्वा ने कांग्रेस हाईकमान पर टिकट बेचने का आरोप लगाया था, जिसके बाद उन्हें कांग्रेस ने महासचिव पद से हटा दिया था। अल्वा उस वक्त महाराष्ट्र, मिजोरम और पंजाब-हरियाणा के प्रभारी थी। हालांकि, गांधी परिवार से नजदीकी रिश्ते होने की वजह से उन्हें उत्तराखंड में राज्यपाल बनाकर भेजा गया था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |