Gold Silver

चोरो ने घर पर किया हाथ साफ,सोने चाँदी के आभूषण सहित नगदी चोरी

महेश देरासरी
महाजन। कस्बे में शनिवार रात को अज्ञात चोरों ने  एक घर से सोने चांदी के आभूषण सहित नगदी रुपयों की चोरी कर रफ्यूचक्कर हो गए। परिजनों को घटना की जानकारी सुबह मिली । परिजन महाजन थाने पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ परिवाद दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के वार्ड 7 में सुखराम मेघवाल के घर अज्ञात चोरों ने घर मे घुसकर लाखो रुपये की चोरी  कर ले गए। अज्ञात चोरो ने घर में रखे 15ग्राम सोने के आभूषण,सवा किलो चांदी ,दो हजार रुपये नगद सहित लाखो रुपये का माल ले उड़े। घटना के समय पूरा परिवार घर के बाहर सो रहा था। सुबह देखने पर आलमारी व सन्दूक के ताले टूटे हुए मिले। घर से सोने चांदी के आभूषण सहित नगदी गायब मिली। सूचना पर मोहल्ले के लोग जमा हों गए। परिजन महाजन थाने पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ परिवाद दी है।
Join Whatsapp 26