लगतार बारिश होने से कच्चे मकानों का गिरने का भय

लगतार बारिश होने से कच्चे मकानों का गिरने का भय

बीकानेर। बीकानेर। पिछले काफी दिनों से बीकानेर जिले में बारिश का दौर लगातार जारी है जिससे कई जगहों पर जमीन धंसने व पानी भरने व कच्चे मकान गिरने की खबरे सामने आ रही है। नोखा कस्बे के वार्ड नंबर 10 में रविवार सुबह बजरी की खान धंसने से रामस्वरूप बिश्नोई के घर के पास बनी पानी की कुंडी और गुलाराम जाट के मकान की आगे की दीवार भी बजरी की खान में समा गई और वहां गहरा गड्ढा हो गया है। मोहल्ले के युवक सुंदरलाल विश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार सुबह अचानक सुशील चौधरी जो एक दर्जन से ज्यादा बिहारी मजदूर उस मकान में निवास करते है जिस समय हादसा हुआ गनीमत रहे के की वे बच गए अन्यथा बड़ा हादसा घटित हो सकता था। जमीन धंसने की खबर जैसे ही किराए पर रहने वाले लोगों को मिली वे अपना बोरिया बिस्तर सामान समेटकर वहां से रवाना हो गए। बजऱी की नकारा खान धंसने से दो गलियों के रास्ते पूरी तरह बंद हो गए और वहां गहरा गड्ढा बन गया है। बजऱी की एक अन्य स्थान पर भी उस स्थान से 50 फिट पास ही एक ओर खान धंस गयी जिसके कारण राजूराम राणा की मकान की दीवार मैं बड़ी दरारें आ गई है और मुख्य सडक़ पर गहरा गड्ढा हो गया है जिसके बाद वहां से आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है। बजरी की खान धंसने की जानकारी मिलने के बाद में निवास करने वाले लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। कस्बे के हरिजन बस्ती वार्ड नं. 11 के पास ऐसी ही कई खाने है जहां पर पूरी तरह पानी भरा हुआ है जिससे आस पड़ोस के लोगों में बरसात के मौसम पानी आ जाने से कारण लोग पूरी तरह से दहशत में। रविवार सुबह आई बारिश से कई जगहों पर बड़े-बड़े खड्डे हो गये लेकिन अभी तक कोई जनहानि नहीं हुई है। सबसे बड़ा डर है इन खानों के पास बने कभी गिर सकते है जिससे बड़ा हादसा हो सकता है। लोगों को डर है कि जैसे ही बारिश के बाद धूप खिलेगी तो मकान गिरने की पूरी संभावना है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |