
शहर में राजनीति शून्यता के चलते पिछड़ रहा बीकाणा, सीवरेज की समस्या भगवान भरोसे






निखिल स्वामी/राजा जोशी की स्पेशल रिपोर्ट
बीकानेर. शहर में राजनीति शून्यता के चलते शहरवासी परेशान हो रहे है। न पक्ष और न ही विपक्ष है। आमजन की समस्याओं को सुनने के लिए न पक्ष बोल रहा है और न ही विपक्ष बोल रहा है। ऐसे में राजनीति शून्यता सामने दिख रही है। आमजन की समस्याओं के लिए न तो प्रशासन आगे आ रहा है और न ही नेता। हाल ही में नगर निगम में महापौर व आयुक्त की खींचतान के चलते शहर का विकास भी ठप हो गया। जहां शहर में सबसे बड़ी समस्या सीवरेज की बनी हुई है। न तो विधायक व महापौर इन क्षेत्रों की समस्याओं को सुनने व हल करने के लिए आगे रहे और न ही आयुक्त रूचि ले रहे है। ऐसे में शहर के हालात इतने बदतर हो गए है कि शहरवासी जीना दुश्वर हो गया है। एक तरफ बीकानेर में तीन कैबिनेट मंत्री व एक केन्द्रीय मंत्री तथा तीन राज्यमंत्री बने हुए है। उसके बावजूद भी शहर का विकास नहीं हो रहा है। हाल ही में बारिश से जूनागढ़ व सूरसागर में पानी भर गया था, लेकिन महापौर व विधायक इन क्षेत्रों की समस्याओं को सुनने तक नहीं आई। करीब एक माह से अधिक महापौर व विधायक नहीं दिख रहे है और आमजन परेशान हो रहे है।
मजे की बात है कि हाल ही में इसी माह हुई झमाझम बारिश से पहले जिला कलक्टर नगर निगम को शहर के सभी नालों की सफाई के लिए आदेश दिए थे, लेकिन वे आदेश कागजों में ही सिमट गए। इसी के चलते झमाझम हुई बारिश से सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे व पानी इकट्ठा हो गया। जिससे आए दिन कोई न कोई हादसे से लोग घायल हो रहे है। लेकिन प्रशासन आंखे मूंद कर बैठा हुआ है। सीवरेज की सफाई नहीं होने से पुरानी गिन्नाणी में आज भी पानी भरा हुआ है और ऐतिहासिक जूनागढ़ की दीवार टूटी पड़ी है और नगर निगम सिर्फ अवैध अतिक्रमण की कार्रवाई करने में लगा हुआ है। नगर निगम आयुक्त शहर में सफाई व सीवरेज की समस्याओं की तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है और अवैध अतिक्रमणों की तोड़ने का टारगेट पूरा कर रहे है। इन सीवरेज की वजह से मकानों में दरारें भी आ गई है जिससे यह मकान किसी भी समय गिर सकते है और बड़ी जनहानि हो सकती है। जिन क्षेत्रों में सीवरेज की समस्या है वहां के वाशिंदे, जब निगम के ठेकेदार को फोन करते है और वे पल्ला झाड़ लेते है या दो कर्मचारी भेजकर इतिश्री कर लेते है।
शहर में इन क्षेत्रों में सीवरेज के लिए खोदे गड्ढे
डीआरएम ऑफिस के सामने पिछले एक माह से अधिक समय से सीवरेज के लिए खोदा गया गड्ढा आमजन के लिए परेशानी पैदा कर रहा है। जब संबंधित ठेकेदार से संपर्क किया तो बताया कि बिजली की पोल की वजह से काम रूका हुआ है। वहीं इस सीवरेज की वजह से कोटगेट से लेकर जोशीवाड़ा, दाउजी मंदिर क्षेत्र की सीवरेज को कोटगेट पर ब्लॉक कर दिया गया है, जो पिछले दो माह से बंद है। सीवरेज जाम होने की वजह से गंदा पानी सड़कों पर फैल रहा है और घरों में भी रिसाव कर रहा है। कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।


