
बीकानेर में बारिश बनी आफ़त, मकान गिरा, मलबे में दबे 8 लोग






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर में बारिश का दौर जारी है । लगातार बरसात के बाद हालात विकट हो गए। गली मोहल्ले पानी से लबालब हो गए। लगातार हो रही बारिश कई लोगों पर आफत बनकर बरस रही है।महाजन थाना क्षेत्र में शेरपुरा गांव कच्चा मकान गिर गया। घर में 8 लोग थे जो कि मलबे में दब गए। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मोके पर पहुंचे और घायल अवस्था में सभी को बाहर निकाला। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां पर इलाज किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार मलकीत सिंह बावरी के कच्चे मकान की छत अचानक गिर गई। घटना के समय मलकीत सिंह की पत्नी, बच्चा मनप्रीत, रिया, जसवीर, देवेंद्र व रितिका और 21 वर्षीय राकेश मकान के अंदर थे।ग़नीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ ।


