Gold Silver

बीकानेर / पुलिस को देखते ही हरियाणा नम्बर की गाड़ी में बैठा ड्राइवर भागा, मुक़दमा दर्ज

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । ज़िले में इन दिनों अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है । जेएनवीसी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डोडा के साथ गाड़ी को जब्त किया है। पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक गाड़ी का पीछा किया। जिसके बाद हरियाणा नम्बर की गाड़ी में बैठे ड्राइवर ने पुलिस को देखते ही गाड़ी को छोड़ा ओर मकान में घुसकर दीवार के पीछे से भाग गया। पुलिस ने मौके पर गाड़ी की तलाशी ली। तलाशी के दौरान गाड़ी में से 101 किलो डोडा पोस्त डंठल बरामद किया ओर गाड़ी को जब्त किया। पुलिस ने इस सम्बंध में सैरूणा निवासी बाबुलाल जाखड़ के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26