
जीएसटी के विरोध में अनाज मंडी बंद, करोड़ों का कारोबार प्रभावित, देखें वीडियों…






बीकानेर. जीएसटी के विरोध में शनिवार को अनाज मंडी बंद रही। मंडी बंद होने से करोड़ो का कारोबार प्रभावित हुआ। इससे आमजन को काफी परेशानी हुई। राजस्थान खाद्य व्यापार संघ की ओर से बंद का आह्वान किया गया। बीकानेर में भी अनाज मंडियां बंद रही। मंडी बंद रहने से रोजमर्रा की जरूरत वाले कई नॉन ब्रांडेड फूड आइटम पर पांच प्रतिशत जीएसटी लगा। गेहूं आटा, चावल, दाल पर जीएसटी लगने से आमजन को महंगाई का सामना करना पड़ेगा। वहीं रविवार को भी मंडी बंद रहेगी। ऐेसे में दो दिन मंडी बंद रहने से करोड़ो का कारोबार प्रभावित हुआ है।


