
लव मैरिज के दुश्मन बने परिजन लडक़ी बोली शादी मर्जी से की





नागौर। नागौर जिले के गच्छीपुरा थाना क्षेत्र की एक लडक़ी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर खुद की और अपने पति की जान को खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। उसने बताया कि वो 10 जुलाई को अपने प्रेमी के साथ अपनी मर्जी से घर से भागी थी। इसके बाद अगले दिन 11 जुलाई को उसने जोधपुर हाईकोर्ट व आर्य समाज के मंदिर में शादी कर ली।14 जुलाई को उसे हाई कोर्ट के आदेश पर पुलिस प्रॉटेक्शन भी मिल गया है।
लडक़ी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर बताया कि इसके बावजूद इसके उसे और उसके पति को परेशान किया जा रहा है। पति के खिलाफ किडनेपिंग, चोरी और कई अन्य मामलों में झूठे मामले दर्ज करा दिए गए है। वहीं परिवार वाले और रिश्तेदार जान से मारने की धमकियां तक दे रहे है। वहीं इस मामले में गच्छीपुरा स्॥ह्र ने बताया कि अभी तक लडक़ी और उसका प्रेमी थाने पर नहीं पहुंचे है, जब वो आएंगे तो उनके बयान करा आगे की कार्रवाई जायेगी।
प्रियंका पुत्री धर्माराम जाट (18) निवासी गुदलेसर ने बताया कि वो पिछले दो साल से नरेंद्र जाट पुत्र बिरदाराम जाट (32) निवासी काकडिय़ा बेरा, बेसरोली के सम्पर्क में थी और उससे प्यार करती थी। उसके घरवाले और रिश्तेदार उसकी नरेंद्र के साथ शादी करने को लेकर राजी नहीं थे। इसके चलते 10 जुलाई को नरेंद्र के साथ वो घर से भाग गई। इसके बाद जोधपुर पहुंचकर 11 जुलाई को आर्य समाज मंदिर में उसने अपनी मर्जी से नरेंद्र के साथ शादी कर ली। 14 जुलाई को उन्हें हाईकोर्ट से पुलिस प्रोटेक्शन भी मिल गया।
वहीं नरेंद्र जाट का कहना है कि उसने प्रियंका के घरवालों के खिलाफ जाकर घर से भागकर लव मैरिज की थी जिसके बाद से वे उसकी जान के दुश्मन बने हुए हैं और बार-बार धमकी दे रहे हैं। लडक़े का आरोप है कि उसके खिलाफ झूठे मुकदमे भी दर्ज करवा दिए गए है। इसके चलते हाई कोर्ट का पुलिस प्रोटेक्शन होने के बावजूद उसे पुलिस का भी डर सता रहा है।


