महापौर व आयुक्त की कुर्सी व कार कुर्क करने पहुंची टीम

महापौर व आयुक्त की कुर्सी व कार कुर्क करने पहुंची टीम

जयपुर। हेरिटेज नगर निगम महापौर मुनेश गुर्जर और आयुक्त विश्राम मीना की कुर्सी व कार को कुर्क करने के लिए शुक्रवार सुबह फिर निगम मुख्यालय वाणिज्यिक न्यायालय जयपुर महानगर द्वितिय स्पेशल सेल की टीम पहुंची। स्पेशल सेल से अमीन अभयकांत शर्मा टीम के साथ निगम मुख्यालय पहुंचे, हालांकि महापौर और निगम आयुक्त दोनों ही अपने कार्यालय में नहीं मिले। इस पर निगम प्रशासन ने भुगतान करने की बात कहते हुए अमीन से 10 दिन का समय मांगा। अमीन ने कोर्ट में 10 दिन की अंडरटेकिंग देने की बात कही, जिसके बाद सहमति बनी।
वाणिज्यिक न्यायालय जयपुर महानगर द्वितिय स्पेशल सेल से अमीन अभयकांत शर्मा का कहना है निगम अधिकारियों ने वार्ता के बाद 10 दिन का समय मांगा है। अत: उन्हें 27 जुलाई तक का समय दिया गया है। 27 जुलाई के तय समय पर महापौर और आयुक्त के नहीं मिलने पर भी कोर्ट के आदेश के अनुसानर दोनों की अनुपस्थिति में कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। आयुक्त विश्राम मीना ऑल इंडिया चीफ जस्टिस सेमीनार की व्यवस्था में लगे होने के कारण निगम मुख्यालय नहीं पहुंच पाए। महापौर मुनेश गुर्जर भी व्यस्तता के चलते निगम मुख्यालय नहीं पहुंच पाई। इससे पहले स्पेशल सेल अमीन अभय कांत शर्मा भी दोपहर तक महापौर और आयुक्त का इंतजार करते रहे। अमीन ने इससे पहले सुबह आते ही निगम प्रशासन से कहा कि आयुक्त व महापौर नहीं मिले तो कोर्ट से कुर्की के आदेश लेकर आएंगे। कोर्ट के आदेश लेकर महापौर व आयुक्त की अनुपस्थिति में कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। ग्लोबल वेस्ट मैनेजमेंट के करीब 5.50 करोड के भुगतान से जुडे एक मामले को लेकर वाणिज्यिक न्यायालय जयपुर महानगर द्वितिय ने कुर्की के आदेश दिए थे।
निगम प्रशासन कोर्ट से स्टे लाने की कर रहा तैयारी
उधर, हैरिटेज नगर निगम इस मामले को लेकर कानूनी राय भी लेने में जुट गया है। मामला करीब 5 साल पुराना होने से निगम प्रशासन इस भुगतान को लेकर दोनों नगर निगमों की जिम्मेदारी बता रहे है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |