
सीएम के कार्यक्रम में बदलाव, करणीसिंह स्टेडियम की बजाय रविन्द्र रंगमंच में होगा कार्यक्रम





बीकानेर. शहरी वृहद जलप्रदाय योजना का शिलान्यास कार्यक्रम में कार्यक्रम स्थल बदल दिया गया है। अब यह कार्यक्रम रविन्द्र रंगमंच में आयोजित होगा। पहले यह कार्यक्रम डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में होना था। संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर व एसपी की बातचीत के बाद फीडबैक दिया। खराब मौसम व बारिश को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। ऐसे में रविन्द्र रंगमंच में सफाई व अन्य व्यवस्थाएं तेज गति से चल रही है। सभी प्रशासनिक अधिकारी सीएम के कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हुए है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |