
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बीकानेर के लिए रवाना हुए, शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे





बीकानेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर से बीकानेर के लिए रवाना हो गए है। वे बीकानेर में करीब 11.30 बजे तक पहुंचने की संभावना है। गहलोत बीकानेर में करीब 614 करोड़ की पेयजल योजना का शिलान्यास करेंगे। एमजीएसयू में इनडोर स्टेडियम, स्पोटर््स कॉम्पलेक्स और अहिंसा पार्क का लोकार्पण के साथ खेल परिषद् के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री के स्वागत करने में शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला, कृष्णा पूनियां, उच्च शिक्षा मंत्री राजेन्द्र यादव, ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी, रामेश्वरलाल डूडी, पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल सहित करीब 142 लोग करेंगे।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |