
बीकानेर/ लूणकरणसर इलाक़े की तीन महत्वपूर्ण खबरें, एक नज़र में जानिए
















खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा।
बीकानेर जिला कलेक्टर की पहल पर आज लूणकरणसर पंचायत समिति के सभागार में सो प्रतिशत नरेगा महिला मेट को प्रशिक्षित करने हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया | इस प्रशिक्षण के अंतर्गत 67 महिला मेट शामिल हुई | यह सभी महिला मेट पंचायत समिति लूणकरणसर के विभिन्न ग्राम पंचायतों से इस प्रशिक्षण में शामिल होने आई थी | प्रशिक्षण को विशेष रुप से महिला मेटो को कार्यस्थल पर कार्य करवाने उनकी उनकी गुणवत्ता को बनाये रखने व मनेरगा के प्रति कार्य दायित्व व उदेश्य को बताते प्रशिक्षण दिया गया | मेट प्रशिक्षण के दौरान पंचायत समिति के सहायक अभियंता , लेखाकार , कनिष्ठ तकनीकी सहायक सहायक व एमआईएस मैनेजर इनमें शामिल थे | एमआईएस मैनेजर श्रीमती राखी जी ने मेटो को बताया कि किस प्रकार से हम एमआईएस के माध्यम से लोगों की उपस्थिति लोगों के जॉब कार्ड आदि को देख सकते हैं | जीटीए ने अपने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि मेट को किस प्रकार से अपने कार्य दायित्व निभाने हैं वह कार्य दायित्व के अंतर्गत उन्हें पूरी नपटी पूरे दाम को कैसे काम करवाते हुए उन श्रमिकों को दिलवाया जाए | साथ ही उन्होंने मेटो को जमीन नापने और कैसी चौकड़ी बना करके काम समूह में करवाया जाता है उसकी जानकारी दी |साथ ही उन्होंने ऑनलाइन उपस्थिति कैसे दर्ज की जाती है इसके बारे में भी बताया | सहायक अधिकारी ने नरेगा मेट की प्रशिक्षण में सभी मेटो से उनकी योग्यता के अनुसार अच्छा कार्य करने का आग्रह किया | साथ ही लोगों का सहयोग करते हुए एक दूसरे को सहयोग कार्य को महिला मेट में क्षमता वर्धन बना उनके आत्मविश्वास हैं वह अपने आप में एक नेतृत्व कोशल को बढाना | अंत में सभी मेटो को आज की कार्यशाला में शामिल होने के लिए अधिकारियों की तरफ से धन्यवाद दिया गया |
खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। आज लूणकरणसर थाने में परिवादी जयश्री उम्र 12 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई। बालिका ने बताया कल स्कूल से मैं घर पहुंची तो मेरी मां ने कहा ताल में जाकर गोबर डाल दो पशुओं का। वहां गई एक आदमी काले रंग की पेंट शर्ट और सर पर काले रंग का तोलिया बांधेहुआ ताल पर था। उसने मुझे गुलाबी रंग की एक गोली खिला दी। गोली खाने के बाद मैं पैदल उसके साथ रवाना हो गई। वह मुझे खीरा लेकर चला गया पैदल। मैं रास्ते में पेशाब करने के लिए रुकी। फिर वह आदमी गायब हो गया। तभी मेरे नाना ट्रैक्टर लेकर दो जनों के साथ आ रहे थे। वह मुझे खिलेरिया गांव लेकर आ गए। फिर वहां से सुरनाणा लेकर आए। मुझे लूणकरणसर हॉस्पिटल लेकर आए हॉस्पिटल से मुझे बीकानेर रेफर कर दिया। मैं उस आदमी को जानती नहीं लेकिन पहचान सकती हूं। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। पॉलिथीन मुक्त लुणकरनसर बनाने में लूणकरणसर के ग्राम विकास अधिकारी और समाजसेवी ने मिलकर कस्बे में की दुकानदारों से बातचीत।लूणकरणसर दिनांक-14/7/22
आज लूणकरणसर ग्राम पंचायत द्वारा अभियान चलाया गया जिसमें मार्केट में व्यापारी भाई व आमजन को जागरूक किया कि 1 जुलाई 2022 से सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई है इसलिए ग्राम विकास अधिकारी मनदीप सिंह जी द्वारा व्यापारी भाई व आमजन को समझाया गया की वह प्लास्टिक थैली का उपयोग बिल्कुल भी ना करें वह अपने अपने प्रतिष्ठानों पर कचरा पात्र भी रखें और उसका उपयोग ले और ग्राम पंचायत द्वारा सुबह प्रतिदिन ट्रैक्टर चलाया जाएगा कचरा डालने के लिए सभी व्यापारी भाई अपने कचरा पात्र में इकट्ठा कचरा उसमें खाली करें ताकि सड़कों पर गंदगी ना रहे इसमें व्यापारी भाई अपना पूर्ण रुप से सहयोग दें और अपने मार्केट को स्वच्छ बनाएं। साथ में किराना व्यापार संघ के अध्यक्ष नवरतन अग्रवाल, डीआरयूसीसी उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर सदस्य कंवरलाल सेठिया, सुशील बोथरा, चंदनमल पारीक, नरेश लखोटिया, विकास पंवार मौजूद रहे।


