
बीकानेर/ सड़क हादसे में 13 वर्षीय मासूम की मौत





खुलासा न्यूज़, श्रीडूंगरगढ़। लापरवाही व तेज गति से चलने वाली पिकअप के कारण 13 वर्षीय मासूम किशन ने अपनी जान गवां दी। आड़सर बास, श्रीडूंगरगढ़ निवासी भंवरनाथ के 13 वर्षीय पुत्र किशननाथ की बीती रात पीबीएम अस्पताल में ईलाज के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने आज बालक के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। बालक को 10 जुलाई के दिन जेतासर की रोही में अज्ञात पिकअप चालक ने टक्कर मार दी जिसमें बालक गंभीर रूप से घायल हो गया था। बालक तीन दिन मौत से संघर्ष करता रहा और परिजनों ने सभी देवताओं को याद कर क्षण-क्षण उसके स्वस्थ होने की प्रार्थनाएं करते रहें। आखिर बच्चे ने देर रात 2 बजे दम तोड़ दिया और बालक के परिजनों का हाल बेहाल हो गया। बालक के चाचा जीवननाथ ने पुलिस में अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।

