बीकानेर में महिला के साथ दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग, पुलिस ने लूट की बजाय दर्ज किया चोरी का मामला

बीकानेर में महिला के साथ दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग, पुलिस ने लूट की बजाय दर्ज किया चोरी का मामला

खुलासा न्यूज, बीकानेर। कोतवाली थाना इलाके में गुरुवार दोपहर एक महिला के गले से चैन खींचकर दो युवक भाग गए। यह घटना पुरानी जेल रोड की है, जहां आबाद इलाका है, वाहनों की आवाजाही रहती है।

गुर्जरों के मोहल्ले में रहने वाली सुनीता चौधरी पत्नी महेंद्र चौधरी टहलने के लिए निकली थी। घर से कुछ दूरी पर ही दो मोटर साइकिल सवार उसके पास आए और गले में पहनी हुई सोने की चैन खींच ली। चैन टूटकर लूट कर रहे युवकों के हाथ में चली गई। सुनीता कुछ समझ पाती, इससे पहले दोनों युवक बाइक पर भाग गए। इस दौरान महिला उनकी गाड़ी के नंबर भी नोट नहीं कर पाई। दोनों ने कपड़े से मुंह ढक रखा था। उसने इस बारे में अपने परिजनों को सूचना दी।

कोतवाली पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज
महिला ने चैन स्नेचिंग का मामला कोतवाली थाने में दर्ज करा दिया है। हैरान करने वाली बात तो यह है कि पुलिस ने लूट के बजाय चोरी का मामला दर्ज किया है।
कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। अब आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। इसी मोहल्ले में कुछ लोगों के यहां कैमरे लगे हुए हैं। अभय कमांड के सीसीटीवी कैमरों को भी संभाला जा रहा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |