सीएम के ओएसडी बीकानेर में, गिरफ्तारी से राहत, अब 29 को आएगा फैसला

सीएम के ओएसडी बीकानेर में, गिरफ्तारी से राहत, अब 29 को आएगा फैसला

खुलासान्यूज, बीकानेर।  फोन टैपिंग केस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा की याचिका पर आज दिल्ली हाईकोर्ट में फाइनल सुनवाई टल गई। अब 29 अगस्त को फाइनल सुनवाई के बाद फैसला होगा। दिल्ली हाईकोर्ट ने लोकेश शर्मा की गिरफ्तारी पर लगी रोक को बरकरार रखा है। 29 अगस्त तक गिरफ्तारी पर रोक रहेगी। आज राज्य सरकार के वकील के कोर्ट में मौजूद नहीं होने की वजह से सुनवाई टाल दी गई है। दिल्ली पुलिस के वकील ने बार-बार इस मामले में फैसला टलने का विरोध किया। फोन टैपिंग केस में सीएम के ओएसडी के खिलाफ दर्ज केस को रद्द करने और गिरफ्तारी पर लगी रोक पर आज फैसला होना था। गुरुवार दोपहर बाद सुनवाई जस्टिस जसमीत सिंह की बेंच में होनी थी।

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की शिकायत के बाद 26 मार्च 2021 को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने फोन टैपिंग को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी और पुलिस अफसरों के खिलाफ केस दर्ज किया था। लोकेश शर्मा ने इसके खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर एफआईआर खारिज करने की मांग की थी। दिल्ली हाईकोर्ट में तीन बार इसकी सुनवाई हो चुकी है। 9 मई को दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए लोकेश शर्मा को जांच में सहयोग करने की शर्त पर 14 जुलाई तक गिरफ्तारी से राहत दी थी। अब यह रोक 29 अगस्त तक जारी रहेगी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |