Gold Silver

जमीन विवाद के चलते दो भाईयों पर हवाई फायर कर दी जान से मारने की धमकी

नोखा । नोखा के रासीसर गांव में जमीन विवाद की रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने दो भाइयों पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे हादसे में दोनों भाई घायल हो गए। जिसके बाद पीडि़त ने को आरोपियों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। कई दिनों से चल रहा था जमीनी विवादपुलिस के मुताबिक पंचायतिया बास रासीसर निवासी राजेंद्र पुत्र मनफूल बिश्नोई ने रिपोर्ट में बताया कि उनका उसके चाचा ओम प्रकाश व रामेश्वर से जमीन का विवाद चल रहा है। जिससे दोनों परिवार उससे रंजिश रखते हैं। 11 जुलाई की रात को वह और उसका भाई सुभाष अपनी बहन मैना को गाड़ी से ससुराल रोड़ा छोडऩे आए थे।गाड़ी को टक्कर मारने का किया प्रयासबहन को रोड़ा छोडक़र रात करीब साढ़े ग्यारह बजे वापस बीकानेर जाने के लिए रवाना हुए, तो रास्ते में रासीसर से पहले वे अपने होटल पर रुक गए। इस दौरान आरोपी कैलाश वश्रवण ने दो गाड़ी से होटल पर चक्कर लगाते हुए उनकी रैकी की। जब रात्रि करीब दो बजे दोनों भाई गाड़ी में सवार होकर बीकानेर के लिए रवाना हुए, तो रासीसर ओवरब्रिज से पहलेसामने से एक गाड़ी आई और उनकी गाड़ी को टक्कर मारने का प्रयास किया।जिसके बाद गाड़ी को भगाकर भारतमाला रोड पर चढ़ाई, तो गाड़ी बंद हो गई। इतने में दो गाड़ी में सवार होकर आए रासीसर निवासी ओम प्रकाश के पुत्र कैलाश, विनोद, रामेश्वर केपुत्र श्रवण, मुकेश, संदीप, भागीरथ के पुत्र ओमप्रकाश, रामेश्वर, विनोद पुत्र ओमप्रकाश बिश्नोई व हरीकिशन ने गाडिय़ों से नीचे उतरकर हथियारों से दोनों भाइयों पर जानलेवा हमलाकर दिया।गंभीर घायलों को बीकानेर किया रेफरआरोपी मुकेश ने देशी कट्टे से हवाई फायर करते हुए कहा कि इन दोनों को जान से मार दो। मारपीट में दोनों भाई गंभीर घायल हो गए। आरोपी जाते समय होटल के गल्ले के 74 हजार

रुपए व उसके गले से सोने की चेन भी छीन कर ले गया। होटल के किराएदार ने दोनों घायलों को उपचार के लिए नोखा के बागड़ी अस्पताल में पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के

बाद उनको बीकानेर रेफर कर दिया। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की जांच में जुटी हुई है।

Join Whatsapp 26