Gold Silver

पुलिस निरीक्षकों व दस एसआई के हुए तबादले, माचरा को हनुमानगढ़, बिजारणियां को चूरू लगाया

बीकानेर. आईजी ओमप्रकाश ने गुरुवार को पुलिस निरीक्षकों व दस एसआई के तबादले किए है। मनोज शर्मा को गंगानगर, सत्यनारायण गोदारा को गंगानगर, मनोज माचरा को हनुमानगढ़, सुभाष बिजारनिया को चुरू को लगाया गया है। वहीं अशोक विश्नोई का हनुमानगढ़ से चूरू तबादला किया गया है। यह करीब चार साल से अधिक समय से टिके हुए थे।

Join Whatsapp 26