
बीकानेर में 11 नए राजकीय प्राथमिक विद्यालय खुलेंगे, स्वीकृति मिली






बीकानेर. बीकानेर में 11 नए राजकीय प्राथमिक विद्यालय खोले जाएंगे। इसके लिए स्वीकृति मिल चुकी है और शिक्षा निदेशक गौरव अगव्राल ने आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार प्रदेश में 84 नए राजकीय प्राथमिक विद्यालय खुलेंगे। जिसमें बीकानेर के नोखा में दो, श्रीडूंगरगढ़ में तीन, खाजूवाला में दो, पूगल में दो, बज्जू खालसा में एक व बीकानेर के गाढ़वाला में एक खोले जाएंगे। इन विद्यालयों का सत्र 2022-23 से शुरू होगा। नवीन खोले जाने वाले विद्यालय में पदों का आवंटन विभाग में उपलब्ध आरक्षित पदों में से स्टाफिंग पैटर्न में निर्धारित मानदण्डानुसार किया जाएगा। इन विद्यालयों में भवन निर्माण समसा, नाबार्ड, एमपीएलडी एवं जन सहयोग से करवाया जाएगा।


