बीकानेर जिले की चार स्कूलों में कृषि संकाय संचालित होगा, मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति

बीकानेर जिले की चार स्कूलों में कृषि संकाय संचालित होगा, मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति

बीकानेर. प्रदेश के 35 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कृषि संकाय खोले जाएंगे। इससे 11वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को कृषि की पढ़ाई करने का अवसर मिलेगा। कृषि संकाय खोले जाने और प्रत्येक विद्यालय में एक-एक व्याख्याता कृषि का पद सृजित करने की स्वीकृति दी है। बीकानेर जिले के चार, जयपुर, झुंझुनूं व नागौर जिले के 3-3, अलवर, दौसा, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, श्रीगंगानगर व टोंक जिले के 2-2 और बाड़मेर, बांसवाड़ा, भरतपुर, चित्तौडगढ़, चुरू, धौलपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, करौली एवं सीकर जिले के एक-एक उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कृषि संकाय संचालित होंगे। इस स्वीकृति से विज्ञान संकाय वाले 35 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कृषि संकाय संचालित होंगे। विद्यार्थियों को कृषि उद्यानिकी, कृषि वानिकी के क्षेत्र में अध्ययन का विकल्प मिलेगा। कृषि संकाय से पढ़ने वाले विद्यार्थी अपने किसान परिवार को भी नई कृषि तकनीक के बारे में जानकारी दे सकेंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |