Gold Silver

बीकानेर/ घर से किया बेघर, डेढ वर्ष पहले हुई थी शादी

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर लोकेश कुमार बोहरा। आज लूणकरणसर थाने में परिवादी नजमा पुत्री शयोकत मिरासी निवासी वार्ड नंबर 2 लूणकरणसर‌। अपने पिता के साथ रिपोर्ट पेश की। नजमा ने कहा उसकी शादी डेढ वर्ष पहले हुई अजीज मिरासी के साथ। जो निवासी नोरंगदेसर है। शादी के बाद सोने की चेन और मोटरसाइकिल के लिए ताना मारता था। मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। कभी-कभी मारपीट करते थे मेरे साथ। एक दिन मेरे साथ मारपीट की और कहा ₹100000 और सोने की चेन नहीं लाओगे तो घर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। बार-बार मुझे कहते थे। एक दिन में घर पर अकेली थी। तभी मेरा देवर अशोक मुझे अकेली देखकर मेरा हाथ पकड़ लिया। वह जोर देने लगा मैं मना करने लगी तो मेरे कपड़े अस्त व्यस्त कर दिए। उसके बाद मेरे साथ मारपीट की सभी ने मिलकर। मुझे घर से निकाल दिया। जिसमें मेरा पति अजीज मेरी सांस रोशनी मेरा देवर अशोक और अमीर मुझे घर से निकालने में और मारपीट करने में शामिल थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच शुरू की।

Join Whatsapp 26