Gold Silver

बीकानेर/ जानलेवा हमले के एक आरोपी को किया गिरफ्तार, शेष आरोपियों की तलाश जारी

– पुलिस थाना जसरासर
खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । पुलिस थाना जसरासर ने कार्यवाही करते हुवे जानलेवा हमले के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है । शेष आरोपियों की तलाश जारी है । पता चला है गिरफ़्तार आरोपी के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज है । फ़िलहाल आरोपी से प्रकरण में गहनता से पूछताछ की जा रही है ।

यह है पूरा मामला
दिनांक 05.06.2022 मुकनाराम उर्फ मुकनाराम उर्फ मुकेश पुत्र रामकिशन जाति जाट उम्र 37 वर्ष निवासी बैरासर पीएस जसरासर हाल जैर ईलाज भर्ती बैड नम्बर 25 पुरूष वार्ड ट्रोमा सेन्टर पी. बी. एम होस्पीटल बीकानेर ने पर्चा ब्यान किया कि दिनांक 27.05.2022 के वक्त करीब 1.30 के आस पास दोपहर में मै, मेरे दोस्तो के साथ सहीराम की ढाणी गया एवं मेने पहुचते ही गाडी से नीचे उतरकर मेरी भोजाई पुष्पा से बोला कि भाईजी कहां है। तब भोजाई ने कहा कि गांव गया हुवा है। तब मैं मेरी गाडी वापस घुमाने लगा। तभी झोंपड़ी के गेट के बीच में बैठा सहीराम मुझे दिखाई दिया तब मैं झोपड़ी के अन्दर गया तब सहीराम के पास एक और आदमी बैठा था जिसको मैं जानता नहीं हू। मैने सहीराम से पूछा कि क्या बात थी तब सहीराम ने मुझे बैठने का कहा। एवं मैं बैठ गया इतने चार पांच आदमी हाथों में कुल्हाङा पाईप लिये दूसरी छान में से निकलकर आये आते ही मेरी बोलेरो को कुलाङा से तोङने लगे तब मेरे साथ वाले सभी भाग गये मैं खङा होने लगा तभी सहीराम ने कुल्हाड़ी से मेरे सर पर वार किया मैं गिर गया तो मुझे उठाकर सहीराम शंभूराम बाबूलाल महेन्द्र तोलाराम, शम्भूराम की औरत गिता एवं बाबूलाल की औरत तोलीदेवी ये सभी मेरे परिवार के सदस्य एवं एक देवीलाल पुत्र गोरधनराम निवासी पलाना एवं दो अन्य आदमी जिनका मैं नाम नहीं जानता मिलकर सभी खेजडी की छाव मे लेकर गये फिर वहां सभी ने मिलकर फिर मेरे साथ पाईपों कुल्हाङों से मारपीट किया जिसमें मेरे जबड़े पर चोट लगी एवं दांत एवं जाङ टूट गये दाहिने पैर की पिडि मे से जेली का सिंगा निकाल दिया शरीर पर जगह जगह चोटें मारी जिससे मेरी दाहिनी आंख के पास एवं मुंह पर ज्यादा चोट लगी इस पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान श्री भंवरदान सहायक उप निरीक्षक के द्वारा शुरु किया गया ।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुऐ योगेश यादव आई. पी. एस. पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सुनिल कुमार आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीकानेर (ग्रामीण) व श्री भवानीसिंह इंदा आर. पी. एस. वृत्ताधिकारी वृत्त नोखा बीकानेर के निकटतम सुपरविजन में घटना मे वांछित आरोपी सहीराम पुत्र रामकिशन जाति जाट उम्र 42 साल निवासी बैरासर पुलिस थाना जसरासर जिला बीकानेर की तलाश कर ग्राम बैरासर से दस्तयाब किया जाकर बाद अनुसंधान गिरफतार किया गया । मुलजिम से घटना मे शामिल अन्य आरोपियो के सम्बन्ध में गहनता से पूछताछ एवं अनुसंधान जारी है ।

Join Whatsapp 26