Gold Silver

बीकानेर/ सोशल मीडिया पर की अशोभनीय टिप्पणी फिर दी धमकी, मुक़दमा दर्ज

खुलासा न्यूज़, बीकानेर । सामाजिक ग्रूप में महात्मा गांधी के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी करने रीडूंगरगढ़ थाने में मुक़दमा दर्ज करवाया गया है । कालूबास निवासी संतोष कुमार बिनायकिया ने कालुबास निवासी विमल चौरडिय़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि 9 जून को ओसवाल समाज के नाम से बने गुरप में आरोपी ने महात्मा गांधी के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की। जिसके बाद प्रार्थी ने आरोपी को पोस्ट को हटाने और भविष्य में ऐसा नहीं करने का कहते हुए माफी मांगने की बात कही। जिस पर आरोपी ने प्रार्थी को धमकी देते हुए कहा कि वह आगे भी ऐसा ही करेगा। जिसके बाद परिवादी ने थाने में परिवाद दिया और आज मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26