बादलों से घिरा आसमान, मौसम विभाग की चेतावानी कभी भी हो सकती है मूसलाधार बारिश

बादलों से घिरा आसमान, मौसम विभाग की चेतावानी कभी भी हो सकती है मूसलाधार बारिश

बीकानेर।बीकानेर में मौसम एक बार फिर बदल रहा है। मंगलवार को जहां अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हो रही थी, वहीं बुधवार को दोपहर बाद चारों तरफ बादलों का ऐसा जमावड़ा रहा कि पारा भी गिर गया। उधर, मौसम विभाग ने तेज बारिश होने की चेतावनी दी है। पिछले एक पखवाड़े में बीकानेर में दो बार तेज बारिश हुई है, जिससे शहर के अधिकांश तालाबों में पानी पहुंच गया।
बुधवार सुबह बादलों की झुरमुट नहीं थी लेकिन दोपहर एक बजे बाद बादल एकत्र होने शुरू हो गए। दोपहर बाद तो बादलों की झड़ी लग गई। उम्मीद की जा रही थी कि कुछ ही देर में तेज बारिश होने वाली है लेकिन शहरी एरिया में बारिश नहीं हुई। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश हुई है। शहर में महज कुछ देर की रिमझिम हुई। हालांकि बादल अब भी मंडरा रहे हैं। उधर मौसम विभाग ने भी बीकानेर में बारिश की उम्मीद जताई है।
विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक बीकानेर के अलावा अजमेर,टोंक,नागौर,चित्तौडग़ढ़,चूरू,बारां, झालावाड़, भीलवाड़ा, बीकानेर, सीकर, कोटा, बूंदी, जोधपुर, उदयपुर, प्रतापगढ़, श्रीगंगानगर डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद, करौली, सवाईमाधोपुर जिलों तथा आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। भीलवाड़ा,नागौर जिलों में कहीं कहीं वज्रपात / आकाशीय बिजली गिरने के साथ ही कहीं कहीं एक या दो तेज वर्षा के दौर होने की भी संभावना है।
हवा में ठंडक
गुरु पूर्णिमा पर शहर में अनेक जगह कार्यक्रम हो रहे हैं, ऐसे में तापमान में आई कमी ने मौसम सुहाना कर दिया है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस हो गया था, लेकिन बुधवार को तीन से चार डिग्री सेल्सियस कमी आने की उम्मीद है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |