बीकानेर: पत्नी ने पति को क्रिकेट के बैट से इतना पीटा की फट गया सिर पड़ोसियों ने बचाया

बीकानेर: पत्नी ने पति को क्रिकेट के बैट से इतना पीटा की फट गया सिर पड़ोसियों ने बचाया

बीकानेर। कहते है औरत की सहनशक्ति बहुत है लेकिन जब पानी सिर के ऊपर से निकल जाता है तो वो अपना रुप दिखा ही देती है ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया जहां एक पत्नी ने अपने शराबी से इतनी परेशान हो गई कि उसने उसे क्रिकेट के बैट से जमकर पीटा जिससे उसका सिर फट गया। मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर शहर के रिडमलसर गांव में रहने वाले दंपति की घर से जोर जोर रोने व चिल्लाने की आवाज आई। इस पर कुछ देर तो पड़ोसियों ने सोचा की आपसी पति पत्नी का झगड़ा है रोज होता है लेकिन जब काफी देर तक चिल्लाने की आवाज बंद नहीं हुई तो पड़ोसी घर के अंदर गये तो देखा कि पत्नी अनीशा अपने पति अमीन को क्रिकेट के बैट से पीट रही थी पत्नी ने पति को इतनी बेरहमी से पीटा की सिर में 17 टांके आए हैं। क्रिकेट बैट से पत्नी काफी देर तक पति के सिर और कंधे पर वार करती रही। महिला का आरोप है कि पति शराब पीता है और उससे लगातार मारपीट करता है। इसी से गुस्सा होकर उसने पति की पिटाई की है। इस मामले में दोनों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।पुलिस का कहना है कि अमीन के घरवालों ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि- अनीशा काफी देर तक पति के कंधे, सिर और पैरों पर बैट से वार करती रही। इससे अमीन का सिर फट गया और पूरी फर्श पर खून फैल गया।
रिपोर्ट में कहा गया है कि- अमीन जब सो रहा था तब अनीशा ने उस पर हमला कर दिया। पड़ोसियों ने अनीशा को पकड़ा और जैसे-तैसे अमीन को बचाकर अस्पताल ले गए। इस घटना में अमीन बुरी तरह घायल हो गया है। उसका बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पत्नी बोली- शराब के नशे में रोज मारपीट करता था
वहीं, पत्नी का आरोप है कि पति बार-बार शराब के नशे में उसके साथ मारपीट कर रहा था। वीडियो में भी बीच-बचाव करने वालों को भी पत्नी कह रही है कि उसे तीन बार पीटा गया तब कोई बचाने नहीं आया। पत्नी ने भी पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। थानेदार महावीर बिश्नोई ने बताया फिलहाल किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |