Gold Silver

सीएसटी टीम ने दो स्टूडेंट को एमडी बेचते हुए गिरफ्तार किया,दिल्ली से 3500 की लाकर 7 हजार में बेच रहे

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने दो स्टूडेंट को एमडी बेचते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस ने इन के पास से 3.75 ग्राम एमडी बरामद की है। पूछताछ में युवकों ने बताया कि वह दिल्ली से 3500 रुपए ग्राम में एमडी खरीद कर जयपुर के हाई प्रोफाइल लडक़ों को 7हजार रुपए ग्राम में एमडी बेचा करते थे। दोनों युवकों के सम्पर्क में जयपुर के हाईप्रोफाइल फैमली के लडक़े थे।
सीएसटी के कांस्टेबल अनिल और विकास की सूचना पर यह कार्रवाई की गई है। एडिशनल डीसीपी क्राईम सुलेश चौधरी ने बताया कि जयपुर में नशे का बड़ा कारोबार चल रहा है। हर कोई नशे को पाने के लिए हर कीमत अदा करने को तैयार हैं। जयपुर में पढाई करने के लिए आने वाले युवा इस नशे के कारोबार में घुस चुके हैं। पुलिस ने देर रात नशा बेचने के मामले में कार्तिक राठौड़ पुत्र प्रदीप सिंह (25), युधिष्ठिर सिंह पुत्र जब्बर सिंह (24) को गिरफ्तार किया है।
खुद के लगा शौक तो बेचने और खरीदने का करने लगे धंधा
गिरफ्तार आरोपित कार्तिक राठौड़ स्वयं भी मादक पदार्थ एम.डी का नशा करने का आदी है। कार्तिक राठौड हरियाणा व दिल्ली में सस्ती दरों पर अवैध शराब लाकर जयपुर में सप्लाई करने का भी काम किया करता है। गिरफ्तार आरोपित युधिष्ठिर सिंह भी कार्तिक के साथ काम करता है।
आरोपियों ने जब्त एम.डी. दिल्ली से 3500 रूपये प्रति ग्राम के हिसाब से मंगवाकर जयपुर में 6000 से 7000 हजार प्रति ग्राम हाई प्रोफाइल युवा वर्ग को सप्लाई करना बताया है। गिरफ्तार आरोपित से अवैध मादक पदार्थ एम.डी. के सप्लायर एवं खरीददार के नेटवर्क के संबंध में पुलिस थाना करणी विहार पूछताछ कर रही है।

Join Whatsapp 26