गुरु पूर्णिमा गुरु के चरणों में समर्पण का दिवस

गुरु पूर्णिमा गुरु के चरणों में समर्पण का दिवस

बीकानेर. पंचशती सर्किल स्थित युगान्तर इन्टरनेशनल एम.जे.पी सैकण्डरी विद्यालय में आज गुरु पूर्णिमा धूमधाम से मनाई गई। गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों के माता-पिता को विद्यालय में आमंत्रित किया गया तथा अभिभावक गणों की उपस्थिति में हवन करवाया गया। विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने हवन में आहुति देकर अपने अभिभावक एवं गुरुजनों को प्रणाम किया। कक्षा नर्सरी से यू के जी के विद्यार्थियों ने अपनी माताओं के साथ ऊं लिखकर अक्षर दिवस मनाया व गायत्री मंत्र का उच्चारण भी किया। विद्यालय के सभी अध्यापक गणों ने भी कार्यक्रम में पूर्ण भागीदारी निभाई। प्रधानाचार्या ज्योति खत्री ने बच्चों को सम्बोधित किया तथा गुरु पूर्णिमा के महत्व को स्पष्ट किया। अभिभावकों का भी धन्यवाद व्यक्त किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |