
बीकानेर/ गाड़ी के आगे गाड़ी लगाकर रोका, पार्टी के लिए माँगे पैसे, नहीं दिए तो पीटा, मुक़दमा दर्ज






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । गाड़ी के आगे गाड़ी लगाकर रोकने और पार्टी के लिए पैसे नहीं देने पर मारपीट करने का मामला सामने आया है ।इस आशय का आरोप लगाते हुवे नोखा पुलिस थाने में नरेन्द्र विश्रोई ने राकेश पुत्र मांगीलाल, सुमित डेलू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना सुजानगढ़ रोड़ नोखा में 10 जुलाई की दोपहर 2 बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसे गाड़ी के आगे गाड़ी लगाकर रोका। जिसके बाद आरोपियों ने गाली गलौच करते हुए पार्टी करने के लिए पैसे मांगे। जब प्रार्थी ने पैसे देने से मना कर दिया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की ओर गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।


