
बीकानेर में बारिश के बाद बढ़ रहे हैं मौसमी बीमारियों के मरीज, बीमारियों से कौन निपटे, कुंभकर्णी नींद में ज़िम्मेदार





खुलासा न्यूज़, बीकानेर । मौसम में बदलाव के बीच बीकानेर में पीबीएम अस्पताल सहित निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ गई हैं। इस मौसम में वायरल फीवर, संक्रमण, सर्दी-खांसी, जुकाम व पेट दर्द सहित उल्टी-दस्त की समस्या से ग्रस्त मरीज अस्पतालों में मिल रहे हैं। चिकित्सकों ने बदलते मौसम को लेकर लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा हैं। पीबीएम अस्पताल के आउटडोर में इन बीमारियों के चलते हर रोज 100 से अधिक मरीजों की संख्या बढ़ी है।
बीमारियों से कौन निपटे, फोगिंग तक नहीं
मौसमी बीमारियों को लेकर लगातार शहर में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। बावजूद इसके जिम्मेदार स्थानीय नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग की ओर से क्षेत्र में बीमारियों से बचाव के लिए फोगिंग आदि शुरू तक नहीं करवाई गई हैं। इसके चलते बीमारियों का प्रकोप बढ़ने की संभावना बनी हुई है। कई जगह संदिग्ध मरीज सामने आ रहे है। लाेगों का कहना है कि फोगिंग सहित साफ-सफाई के बेहतर इंतजाम करवाने चाहिए।

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp



