
अनुकंपा नियुक्ति नीति में हुआ बड़ा बदलाव, गृह मंत्रालय का निर्णय





बीकानेर. अब कर्मचारियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति मिलेगी। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने सेवा के दौरान मरने वाले कर्मचारियों और चिकित्सा आधार पर सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों को लेकर निर्णय लिया है। कार्मिकों के परिवारों को गरीबी से मुक्ति दिलाने के लिए कदम उठाया गया है। इस संशोधित नीति से सभी कर्मचारियों को लाभ होने की उम्मीद है। गृह मंत्रालय के तहत काम करने वाले सभी कर्मचारियों को फायदा होगा। इनमें केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों के कर्मचारी भी शामिल हैं। जो अक्सर आतंकवादी हमलों, झड़पों और आत्महत्याओं के शिकार होते हैं।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



