
मौसम विभाग ने आज फिर से अलर्ट जारी किया






बीकानेर. बीकानेर में मानसून को दस्तक दिए हुए करीब 10 दिनों का समय बीत चुका है, लेकिन इस साल मानों मानसून ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए है। वहीं अधिकतर समय तक भीषण गर्मी और उमस ने ही लोगों को सताया है। मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों तक मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम केन्द्र जयपुर निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि ओडिसा के आस-पास एक लो प्रेशर एरिया बना हुआ है, जिसके चलते साउथ राजस्थान के कई हिस्सों में बीते 24 घंटों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने बीकानेर, चूरू, नागौर जिले में कहीं-कहीं पर तीव्र मेघगर्जन/वज्रपात की संभावना है।


