
बिरधवाल हैड से पानी घटाया, खामियाजा भुगत रहे किसान






बीकानेर. खाजूवाला में सिंचाई विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिसमें टूटी नहर को दुरस्त करने की बजाय सिंचाई विभाग ने पानी घटा दिया। बिरधवाल हैड से पानी घटाकर सिंचाई विभाग ने पल्ला झाड़ लिया है। घड़साना, खाजूवाला के एक्सईएन ने उच्चाधिकारियों को गलत फीडबैक दिया है।
रेगुलेशन के मुताबिक चल रही नहरों में से अचानक पानी घटा दिया। पानी घटने से अनेक किसानों की पिटी बारिया प्रभावित हुई। 2550 क्षमता की नहर में 1800 क्यूसेक पानी चल रहा है। सिंचाई विभाग की लापरवाही का खामियाजा किसान भुगत रहे है। अनूपगढ़ ब्रांच में पानी घटाने से किसानों में आक्रोश है। वहीं किसानों ने पूरा पानी करने की मांग की है।


