Gold Silver

अपनी मांगों को लेकर ग्राम विकास अधिकारियों ने निकाली आक्रोश रैली, काले कपड़े पहनकर विरोध प्रदर्शन किया

बीकानेर। राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर वादाखिलाफी आक्रोश रैली निकाली गई और काले कपड़े पहन कर जिला कलक्टर कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही उनके साथ किए गए समझौते को लागू नहीं किया गया तो जयपुर में भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा। संघ के जिलाध्यक्ष मनोज सुथार ने आरोप लगाया कि एक अक्टूबर को हुए समझौते में मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया,लेकिन उसके बाद भी आदेश जारी नहीं किए गए। संघ की विभिन्न मांगों को लेकर 11 दिसंबर 2021 को ग्रामीण विकास और पंचायतीराज मंत्री के साथ समझौता हुआ था, जिसमें 30 से 45 दिनों में मांगों पर आदेश जारी करवाने का आश्वासन दिया था, लेकिन लिखित समझौते के 9 माह बीतने के बाद भी अभी तक उनकी मांगो को सरकार की ओर से अभी तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया है। ऐसे में ग्राम विकास अधिकारियों को फिर से आन्दोलन की राह पकडऩी पड़ी है। इधर प्रदर्शन के बाद ग्राम विकास अधिकारी संघ ने जिला कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सरकार को लिखित समझौते को याद दिलाते हुए उनकी मांगों को पूरा करने की मांग की गई है। वहीं मांगे पूरी नहीं करने पर आन्दोलन की कड़ी में 17 जुलाई को मंत्री,विधायक और विधायक प्रत्याशियों को ज्ञापन दिया जाएगा। वहीं अगली कड़ी में 21 जुलाई को प्रदेश स्तर पर वादाखिलाफी आक्रोश दिवस मानते हुए प्रदर्शन किया जाएगा।

Join Whatsapp 26