भ्रूण मिलने से फैली सनसनी






बीकानेर। श्रीडंूगरगढ़ कस्बे के आड़सर गांव के पास मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां आडसर गांव के पास में सूने बाड़े में कन्या भ्रूण मिला जो कि लगभग 7 महीने का है। जानकारी के अनुसरार भ्रूण लडकी का है। आडसर सरपंच भरतराम ने बताया की आज करीब 1 बजे गांव के व्यक्ति ने अपने बाड़े के पास किसी भ्रूण के पड़े होने की सूचना दी जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची मोमासर थाना चौकी ने भ्रूण को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |