
बीकानेर/ सरकारी और प्राइवेट कॉलेज के स्टूडेंट्स से जुड़ी बड़ी खबर आई सामने






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर सहित प्रदेश भर के सरकारी और प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन के लिए अब स्टूडेंट्स से 16 जुलाई तक अप्लाई कर सकेंगे। CBSE 12th का रिजल्ट नहीं आने के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने आवेदन की आखरी तारीख आगे बढ़ाने का फैसला लिया। कॉलेज एजुकेशन अकादमिक के सयुक्त निदेशक डॉ के एल सिराधना ने बताया कि पहले आवेदन की आखरी तारीख 9 जुलाई निर्धारित की गई थी। लेकिन CBSE बोर्ड का रिजल्ट जारी नहीं होने की आवेदन की तारीख आगे बढ़ाई गई है।
CBSE का रिजल्ट नहीं आने की वजह से अब तक सिर्फ RBSE के स्टूडेंट्स ही एडमिशन के लिए अप्लाई कर पाए थे। ऐसे में अब उच्च शिक्षा विभाग ने CBSE के स्टूडेंट्स को बड़ी राहत दी है।


