Gold Silver

बीकानेर में बारिश का दौर जारी ,महाजन में बिजली गिरी, बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बारिश गिरने और बिजली गिरने का अलर्ट

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर में बारिश दौर जारी है । महाजन में बिजली गिरी है , हालाँकि ग़नीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई । साथ ही विभाग ने बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बारिश गिरने और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है ।

बीकानेर, समेत प्रदेश के 12 से अधिक जिलों में हुई तेज बारिश ने आम आदमी को गर्मी और उमस से राहत दी है। हालांकि, अधिक बरसात के कारण लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है। लगातार हो रही बारिश के कारण तापमान में दो डिग्री की गिरावट हुई है।वहीं, अगले 48 घंटों में प्रदेश के 31 जिलों में बादलों की आवाजाही के साथ बारिश की संभावना है। साथ ही बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है। भारतीय मौसम केंद्र के वैज्ञानिक राधेश्याम शर्मा के अनुसार फिलहाल मानसून राजस्थान में पूरी तरह एक्टिव हो गया है।

 

ऐसे में अगले 48 घंटों तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा। जिससे उमस भरी गर्मी से प्रदेश के लोगों को निजात मिलेगी। वहीं, तापमान में भी 2 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आने की संभावना है।

Join Whatsapp 26