
कोलायत सरोवर में डूबने से युवक की मौत





बीकानेर। बरसात के दिनों में शहर व आस पास के सभी तलाबों में भरपूर पानी आ गया है जो खतरा भी क्योंकि मौसम अच्छा होते ही युवा वर्ग तुरंत पार्टी व दोस्तों के साथ तलाबों में नहाने जाते है वहां पर थोड़ी से लापरवाही कोई बड़ी घटना हो जाती है। ऐसा ही मामला सामने आया है कोलायत से शिवरतन सारस्वत पुत्र रामचन्द्र सारस्वत ने पुलिस में दी जानकारी के बताया कि मेरे पिता जी रामचन्द्र जो कोलायात नहाने के कहकर लालमदेसर आये थे जब वह नहाने उतरे तो उनका पैर फिसल गया जिससे व सरोवर में डूब गये। जिससे उनकी मौत हो गई।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |